दंतेवाड़ा,27 जनवरी 2026। जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के जंगली पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए आईईडी विस्फोटक डंप को बरामद कर सुरक्षित रूप से निष्कि्रय किया गया है। यह संयुक्त कार्रवाई ङ्घशह्वठ्ठद्द क्कद्यड्डह्लशशठ्ठ/195 वाहिनी, सीआरपीएफ की बम डिस्पोजल स्क्वॉड और थाना बारसूर पुलिस द्वारा की गई। यह कार्रवाई पोलसेंट सीजी सेक्टर, ष्टक्रक्कस्न से प्राप्त सटीक और विश्वसनीय आसूचना के आधार पर त्वरित रूप से अंजाम दी गई। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में जिले में लगातार नक्सल गश्त और सर्चिंग अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम गुफा के वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा आईईडी लगाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। वहीं सूचना के आधार पर आज 27 जनवरी को सुबह 06ः00 बजे से ग्राम गुफा एवं आसपास के वन क्षेत्र में डी-माइनिंग कार्रवाई की गई। सघन तलाशी के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक डंप को चिन्हित किया गया। संयुक्त सर्च ऑपरेशन में हिमांशु के नेतृत्व में ङ्घशह्वठ्ठद्द क्कद्यड्डह्लशशठ्ठ/195 बटालियन,बम डिस्पोजल टीम एवं सिविल पुलिस, थाना बारसूर शामिल रही। उक्त अभियान का समग्र नेतृत्व अनिल कुमार सिंह, कमांडेंट, 195 बटालियन द्वारा किया गया।
तलाशी के दौरान मौके से बरामद की गई विस्फोटक सामग्री : 01 डायरेक्शनल पाइप बम, एक डेटोनेटर सहित (वजन लगभग 5 किलोग्राम), 01 प्रेशर कुकर आईईडी, लगभग 15 मीटर वायर के साथ (वजन लगभग 5 किलोग्राम)।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur