2.50 लाख रुपये कीमत का 10 किलो 850 ग्राम गांजा जब्त,2 आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर,25 जनवरी 2026(घटती-घटना)। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिलेभर में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दिनांक 25 जनवरी 2026 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्विफ्ट कार क्रमांक ष्टत्र 11 ख्ष्ठ 8383 में सवार तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम बड़सरा से कुसमुसी की ओर बिक्री के लिए आ रहे हैं, सूचना की तस्दीक करते हुए बसदेई पुलिस टीम ने कुसमुसी मेन रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान कार में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया, जबकि दो अन्य को मौके पर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपी
मुकेश कंवर,पिता-रामगोपाल,उम्र-25 वर्ष
निवासी-ग्राम कटोरी,चौकी जटगा,थाना कटघोरा, जिला कोरबा
योगेश कंवर उर्फ सोनू, पिता-लक्ष्मण सिंह कंवर, उम-26 वर्ष
निवासी-ग्राम केसलपुर,चौकी जटगा,थाना कटघोरा, जिला कोरबा
आरोपियों के कब्जे से कुल 10 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये,बरामद की गई।
जब्त सामग्री-
10 किलो 850 ग्राम गांजा, परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार ष्टत्र 11 ख्ष्ठ 8383, 2 नग मोबाइल फोन बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश एवं पतासाजी जारी है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी,आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार,राकेश सिंह,अशोक सिंह,प्रेम सिंह,भुवनेश्वर सिंह, अशोक केंवट,नगर सैनिक अनिल विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur