-संवाददाता-
अंबिकापुर,25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। प्रेस लिखी गाडिय़ों के दुरुपयोग और अंतरराज्यीय शराब तस्करी का एक गंभीर मामला दरिमा थाना क्षेत्र में सामने आया है। आबकारी विभाग की कंट्रोल टीम ने शनिवार देर रात अड़ची नावानगर पुलिया के पास कार्रवाई करते हुए प्रेस लिखी लग्जरी कार से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
आबकारी विभाग के अनुसार जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश की बताई जा रही है, जिस पर एमपी का लेबल लगा हुआ था। कुल 15 पेटियों में करीब 135 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। शराब के साथ लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात आबकारी विभाग की कंट्रोल टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान आबकारी निरीक्षक अनिल गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि दरिमा क्षेत्र में प्रेस लिखी एक कार के जरिए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने तत्काल रणनीति बनाकर अड़ची नावानगर पुलिया के पास घेराबंदी की।
जैसे ही संदेहास्पद लग्जरी कार को रोका गया,कार में सवार एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे व्यक्ति को टीम ने पकड़ लिया और जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्कर प्रेस लिखी गाड़ी का इस्तेमाल जांच से बचने और बिना रोक-टोक आवाजाही के लिए कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजीत सिंह उर्फ लड्डू सिंह के रूप में हुई है,जो मूल रूप से बिहार के नबीनगर का निवासी है। वर्तमान में वह अंबिकापुर के सुभाषनगर क्षेत्र में रहकर शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। आबकारी विभाग के अनुसार रंजीत पूर्व में अंबिकापुर की शासकीय शराब दुकान में कर्मचारी के रूप में कार्य कर चुका है, लेकिन किसी विवाद के चलते करीब तीन से चार वर्ष पहले उसे कंपनी से निकाल दिया गया था। आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले से जुड़े पूरे नेटवर्क और प्रेस लिखी गाड़ी के उपयोग की भी गहन जांच की जा रही है। यह कार्रवाई एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि प्रेस जैसे संवेदनशील पहचान चिन्हों का दुरुपयोग कर किस तरह अपराधी कानून को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामलों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur