राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन, 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश

सुरजपुऱ25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर श्रीमती विनीता वार्नर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के उपस्थिति में राष्ट्र्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार का संदेश उपस्थित जनों को सुनाया गया। अपने संदेश में उन्होंने देशभर के सभी मतदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को,गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व हुई थी। इसी ऐतिहासिक दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्र्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है,जो पूर्णतः मतदाताओं को समर्पित है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2025 भारत निर्वाचन आयोग के लिए उपलब्धियों और नवाचारों का वर्ष रहा। आयोग ने अपने नए और प्रभावी स्वरूप में न केवल मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की,बल्कि मतदान प्रक्रिया को प्रत्येक मतदाता के लिए अधिक सरल,सुलभ और पारदर्शी बनाया। निर्वाचन से जुड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक समाधान करते हुए चुनाव की पूरी प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय बनाया गया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है,इसी उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। देशभर में नए नवाचारों के साथ व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता परिचय पत्र मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं। उन्होंने युवा मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक रहने,सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं से दूर रहने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,सूरजपुर श्रीमती विनीता वॉर्नर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार प्रदान करता है और इसका निष्पक्ष रूप से उपयोग करना हमारा नैतिक दायित्व है। मतदाता ही राष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करते हैं। उन्होंने नव मतदाताओं से मतदान के महत्व को समझने और देश को सशक्त बनाने के लिए विवेकपूर्ण मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मतदाता दिवस जैसे आयोजनों को लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने वाला बताया। साथ ही इस अवसर पर श्रीमती विनीता वार्नर द्वारा उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने,निष्पक्ष,स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मजबूती के लिए मतदाता सूची का अद्यतन आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवीन मतदाता पंजीयन,फॉर्म-06 की जानकारी देते हुए प्रत्येक निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री दिल्ली सिंह बघेल-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,श्री मानवेन्द्र सिंह-प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश,श्री सुमित कुमार हर्षियाना – द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश,श्री योगेश कुमार देवांगन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर,श्री रमेश गोर,डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर,श्रीमती शिवानी जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur