-संवाददाता-
अंबिकापुर,25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शहर के बिलासपुर चौक के पास शनिवार रात तेज रफ्तार और बेकाबू हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक हाइवा के पहिए के नीचे आ गया,जिससे उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दीपक मानिकपुरी पिता सबद उम्र 39 वर्ष, निवासी मुक्तिपारा अटल आवास, अंबिकापुर के रूप में हुई है। दीपक अपने दोस्त रवि कश्यप के साथ रहकर मजदूरी करता था। शनिवार रात दोनों बाइक से बिलासपुर चौक की ओर रवि के भाई को लेने जा रहे थे।
पीछे से मारी टक्कर,सिर कुचलने से मौत
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिलासपुर चौक से आगे ही पहुंचे थे कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दीपक सडक¸ पर गिर पड़ा और उसका सिर हाइवा के पहिए के नीचे आ गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रवि कश्यप को भी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पूरी घटना आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना पर मणिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur