पीजी कॉलेज ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा फहराएंगे तिरंगा
-संवाददाता-
अंबिकापुर,25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। 77वें गणतंत्र दिवस का मुख्य एवं गरिमामय समारोह सरगुजा संभाग के जिला मुख्यालय अंबिकापुर में पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिला मुख्यालय अंबिकापुर में सोमवार सुबह 9 बजे कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से होगी। इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा ध्वज की सलामी ली जाएगी। राष्ट्रगान के बाद परेड कमांडर द्वारा परेड रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे। संदेश वाचन के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे। इसके बाद हर्ष फायर, राष्ट्रपति की जय के नारों के साथ मार्च पास्ट संपन्न होगा। समारोह के दौरान कमांडरों का परिचय,शहीद परिवारों के परिजनों का सम्मान एवं फोटो सेशन किया जाएगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
संभाग के अन्य जिलों में भी धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
बलरामपुर जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया है, जहां मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करेंगी। सूरजपुर जिले में सांसद चिंतामणि महाराज अग्रसेन ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में रामानुज मिनी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन होगा। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भैयालाल राजवाड़े होंगे, जो ध्वजारोहण करेंगे। वहीं मनेन्द्रगढ़ जिले में आमाखेरवा ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह तिरंगा फहराएंगे। सरगुजा संभाग के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur