Breaking News

नई दिल्ली@मेहमान यूरोपीय नेताओं को गार्ड ऑफ ऑनर, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि

Share


नई दिल्ली, 25 जनवरी 2026। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा रविवार को गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व भारत पहुंच गए। उन्हें और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों यूरोपीय नेता 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अपने आगमन पर अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा ने ‘एक्स’ पर कहा कि भारत के 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 16वें यूरोप-भारत शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आकर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। व्यापार और सुरक्षा से लेकर स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और मज़बूत जन संबंधों तक दोनों पक्ष एक मज़बूत और बढ़ती ईयू-भारत साझेदारी का जश्न मना रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने पर मेहमान नेता का हवाई अड्डे पर मंत्री जितिन प्रसाद ने स्वागत किया। एंतोनियो कोस्टा और उर्सुला फॉन डेर लेयेन भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। यह उच्चस्तरीय यात्रा भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने तथा आपसी विश्वास और सहयोग को नई ऊंचाई देने में बेहद महत्वपूर्ण है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद समयबद्ध जांच होगी : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Share नई दिल्ली,29 जनवरी 2026। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार का कहना है कि बारामती …

Leave a Reply