Breaking News

गरियाबंद@एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों की एक और सफलता…बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Share

गरियाबंद,24 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. संयुक्त ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियारों और गोला-बारूद के एक बड़े ‘डंप’ को बरामद किया है। इस बरामदगी में पुलिस बल से लूटी गई एक राइफल भी शामिल है.
संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता : यह कार्रवाई जिला पुलिस बल की ई-30 (ई-30) ऑपरेशन टीम और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से की गई. सुरक्षा बलों को यह जानकारी सरेंडर कर चुके नक्सलियों से पूछताछ के दौरान मिली थी। आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा बताए गए गुप्त ठिकानों पर जब जवानों ने दबिश दी,तो भारी मात्रा में घातक सामग्री बरामद हुई. सुरक्षा बलों ने जिले के तीन संवेदनशील इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया-पीपरछेड़ी, कमारभौदी,मैनपुर के कुकरार जंगल में जहां से हथियारों और विस्फोट सामग्री बरामद की गई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply