सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीणों से सीधा संवाद,विकास कार्यों के शीघ्र समाधान का आश्वासन
अम्बिकापुर,24 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अंबिकापुर अंतर्गत ग्राम मेंड्राकला में विकसित भारत-जी राम जी’ अंतर्गत किसान-श्रमिक चौपाल एवं जन-जागरण अभियान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया जहाँ जिला महामंत्री विनोद हर्ष, जिला पंचायत सदस्य पायल सिंह तोमर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा सोनू तिग्गा, जिला संवाद प्रमुख रुपेश दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सड़क,पेयजल, सिंचाई,बिजली, रोजगार सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा क्षेत्र के समग्र एवं संतुलित विकास हेतु सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ‘जी राम जी’ विषय पर चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय मनरेगा योजना में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त था। फर्जी मस्टर रोल, मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी और योजनाओं की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग चुके थे। इन सभी कमियों को दूर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ‘जी राम जी’ नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की है, जिससे ग्रामीण मजदूरों को पारदर्शी व्यवस्था के तहत रोजगार मिलेगा और गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। जिला महामंत्री विनोद हर्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस शासनकाल में मनरेगा भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी थी,उस समय मजदूर कम मजदूरी में दूसरा काम करना पसंद करता था लेकिन मानरेगा में काम करना नहीं चाहता था । अब भाजपा सरकार ने व्यवस्था में सुधार कर ‘वीबी-जी राम जी’ योजना लाई है,जिसके अंतर्गत मजदूरों को अब 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरी का भुगतान समयबद्ध,ईमानदारी और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाएगा,जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गांव का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि जी राम जी में मजदूर और ग्रामीणों को इतना अधिकार दिया गया है कि वे अपने गाँव को आदर्श ग्राम बना सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य पायल सिंह तोमर ने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में ‘जी राम जी’ का विशेष महत्व है। विपक्षी दल इस योजना का दुष्प्रचार कर रहे हैं क्योंकि वे गांव, गरीब, मजदूर और किसान के विरोधी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर ऐसे विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दें और अधिक से अधिक मजदूरों का पंजीयन कराकर योजना का लाभ दिलाएं।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा सोनू तिग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘जी राम जी’ योजना ग्रामीण महिलाओं, मजदूरों और गरीब परिवारों के लिए संजीवनी साबित होगी। इस योजना से महिलाओं को भी रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाना है। अपने स्वागत उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह सेंगर ने कहा कि भाजपा की पहचान सेवा, सुशासन और विकास है। ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में गांवों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जन-जन तक ‘जी राम जी’ योजना की जानकारी पहुंचाएं और ग्रामीण विकास में सहभागी बनें।
जिला संवाद प्रमुख रुपेश दुबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, कार्यक्रम का मंच संचालन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिगम्बर यादव ने किया तथा अंत में मंडल कोषाध्यक्ष राम प्रसाद रजवाड़े ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जातीन परमार, विजय प्रताप सिंह, रामपहल राजवाड़े, पन्नालाल राजवाड़े, जय सिंह, उदय दास, शिवलोचन राजवाड़े, विरंची राजवाड़े, कमला सिंह, अनिल लकड़ा, तेजन मिंज, बड़हा राम, मुन्नी लाल, अनिल, राजकुमार मिंज, आत्म दास, कृष्णपाल सिंह, जगेश्वर, संतोष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur