अम्बिकापुर,२4 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से दो पहिया वाहन चोरी के मामले में मणिपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कूटी व बाइक चोरी कर सांडबार स्थित नाला के किनारे छिपाकर रखा था,जिसे पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के नमनाकला निवासी सुधीर तिवारी 29 दिसंबर को स्वयं का इलाज कराने स्कूटी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया था। वह अस्पताल परिसर में स्कूटी खड़ी कर डॉक्टर के पास इलाज कराया। कुछ देर बाद जब वापस स्कूटी के पास पहुंचा तो नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। वहीं 15 दिसंबर को जयनगर थाना क्षेत्र निवासी उदय राम अस्पताल में भर्ती पिता के लिए खाना लेकर बाइक से गया था। वह बाइक को अस्पताल के पार्किंग के खड़ा किया था। कुछ देर बाद वापस लौटा तो उसकी बाइक नहीं थी। दोनों पीडि़तों ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 305 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुरा निवासी इरफ़ान उफऱ् धनु अंसारी पिता अब्दुल गफार अंसारी उम्र 30 वर्ष उक्त स्कूटी व बाइक से घुमते देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर मणिपुर पुलिस इरफान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी करना स्वीकार किया। उक्त स्कूटी व बाइक को सांडबार स्थित नाला के किनारे छिपाकर रखना बताया, जहां से पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur