Breaking News

नई दिल्ली@चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं वोट चोरी की साजिश में शामिल : राहुल

Share


नई दिल्ली,24 जनवरी 2026। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘जहां-जहां एसआईआर है, वहां-वहां वोट चोरी है। एसआईआर अब एक व्यक्ति,एक वोट के संवैधानिक अधिकार को नष्ट करने का हथियार बन चुका है, जिससे सत्ता का फैसला जनता नहीं भाजपा करे। उन्होंनें शनिवार को एक्स पोस्ट में लिखा…गुजरात में एसआईआर के नाम पर जो किया जा रहा है, वह एक सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है। चुनाव आयोग इस वोट चोरी की साजिश में प्रमुख सहभागी है। राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस को समर्थन देने वाले खास समुदायों और बूथों से चुन-चुनकर वोट हटाए गए। जहां-जहां भाजपा को हार का अंदेशा होता है, वहां मतदाताओं को सिस्टम से ही गायब कर दिया जाता है। राहुल की पोस्ट गुजरात कांग्रेस की एक्स पोस्ट पर आई है। इसमें कहा गया कि राहुल गांधी ने वोटों में हेराफेरी को उजागर किया। इसके बाद से भाजपा ने चुनाव में धांधली का ‘नेक्स्ट लेवल मॉडल’ अपना लिया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद समयबद्ध जांच होगी : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Share नई दिल्ली,29 जनवरी 2026। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार का कहना है कि बारामती …

Leave a Reply