Breaking News

भोपाल@मप्र के श्री सत्य साईं विवि में फर्जी डिग्रियों की हकीकत उजागर,राजस्थान एसओजी ने कई दस्तावेज किए जब्त

Share


भोपाल,24 जनवरी 2026। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला स्थित श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय (विवि)एक बड़े फर्जी डिग्री घोटाले के रूप में सामने आया  है। राजस्थान एसओजी की टीम ने तीन दिन की जांच में विवि से कई सारे सुबूत एक एकत्र किए हैं, जो इसकी हकीकत का खुलासा करते हैं।  राजस्थान की सहायक शिक्षक (पीटीआई) भर्ती प्रक्रिया के दौरान संदेह के आधार पर कुछ अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच कराई गई थी,जिसमें मप्र कं सीहोर जिला के पुराने इंदौर-भोपाल हाइवे पर स्थित इस विवि से जारी हुईं कई अभ्यर्थियों की बीपीएड डिग्रियां फर्जी पाई गईं हैं। यहां पुरानी तारीख में करीब 67 बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की फर्जी डिग्रियां तैयार की गईं,जिनका इस्तेमाल राजस्थान में वर्ष 2020 की शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) भर्ती परीक्षा में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए किया गया। इस मामले में बीते बुधवार शाम राजस्थान एसओजी की टीम ने इस विवि परिसर में दबिश दी थी,जो गुरुवार और शुक्रवार देर रात तक जारी रही। टीम ने देर रात तक दस्तावेजों की गहन जांच की और कई अहम सबूत जुटाए। इस कार्रवाई के दौरान हार्ड डिस्क,मार्कशीट,डिग्री से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा जब्त किए गए। तीन दिन की पड़ताल में टीम कई सारे अहम सुराग जुटाने में कामयाब रही। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और मामले की जांच कर रहे अधिकारी राजेश मेश्राम ने बताया,  ‘जांच के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड और हमारे पास उपलब्ध दस्तावेजों में गंभीर विसंगतियां सामने आई हैं। हम कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरे नेटवर्क की जांच कर रहे हैं।’ 

Share

Check Also

नई दिल्ली@दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद समयबद्ध जांच होगी : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Share नई दिल्ली,29 जनवरी 2026। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार का कहना है कि बारामती …

Leave a Reply