Breaking News

सूरजपुर@बसंत पंचमी के दिन शराब के नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल परिसर में मचाया उत्पात

Share


-संवाददाता-
सूरजपुर,23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। आज बसंत पंचमी का पर्व है। इस दिन स्कूलों में बच्चे ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में शिक्षकों का फर्ज होता है कि वे बच्चों को सही मार्गदर्शन दें, लेकिन क्या हो जब शिक्षक ही गलत राह पर चल पड़ें। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सामने आया है, जहां बसंत पंचमी के दिन एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाता नजर आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला सूरजपुर जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत गुमगरा खुर्द जूनापारा प्राथमिक शाला का है। बताया जा रहा है कि संबंधित शिक्षक बसंत पंचमी के दिन नशे की हालत में स्कूल परिसर पहुंचा और वहां जमकर हंगामा किया। शिक्षक की स्थिति इतनी खराब थी कि वह न तो ठीक से खड़ा हो पा रहा था, न ही बच्चों एवं ग्रामीणों से सही ढंग से बातचीत कर पा रहा था।
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल : शिक्षक की इस हरकत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक की अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। संबंधित शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल आता था। कई बार ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन द्वारा समझाइश भी दी गई।

लेकिन उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। बच्चों के भविष्य और स्कूल के माहौल को लेकर ग्रामीणों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही थी।
ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित, स्थानांतरण की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने ग्राम सभा की बैठक बुलाकर शिक्षक के स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षक बच्चों के लिए प्रेरणा नहीं, बल्कि गलत उदाहरण बनते हैं। गांववासियों ने शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply