Breaking News

अम्बिकापुर@मां-बेटी का रिश्ता बनाकर 5 लाख की ठगी

Share


विधवा महिला शिकार,ट्रेडिंग का झांसा देकर बैंक से नकद निकलवाए रुपए

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के ठाकुरपुर क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा महिला से 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवती ने पहले महिला से मां-बेटी का रिश्ता बनाकर विश्वास जीता और फिर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर बैंक से नकद रुपए निकलवाकर हड़प लिए। पीडि़ता शुक्रवार को गांधीनगर थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची, लेकिन पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बजाय उसे न्यायालय जाने की सलाह दे दी। पीडि़ता गांधीनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार अगस्त माह में उसकी पहचान सुमित्रा भगत नामक युवती से हुई, जो मूलतः कुसमी थाना क्षेत्र की निवासी है और वर्तमान में अंबिकापुर में रह रही है। युवती ने महिला को मां कहकर संबोधित करना शुरू किया और अक्सर उसके घर आने-जाने लगी। धीरे-धीरे महिला उसके झांसे में आ गई। युवती ने महिला को बताया कि वह उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखाएगी, जिसमें निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होता है। उसने अपने खाते में 46 लाख रुपये होने का स्क्रीन दिखाया। इसके बाद वह महिला को कार शोरूम भी ले गई और एक माह बाद गाड़ी खरीदने की बात कही। एक माह बाद युवती ने कार खरीदने के नाम पर महिला से 5 लाख रुपये मांगे। उसने कहा कि केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण उसके खाते से रुपए नहीं निकल पा रहे हैं और आधार अपडेट होते ही वह रकम लौटा देगी। महिला ने भरोसा कर पहले बैंक ऑफ इंडिया से ढाई लाख रुपये चेक के माध्यम से स्वयं निकालकर उसे दिए, फिर एसबीआई बैंक से ढाई लाख रुपये और निकालकर नकद सौंप दिए।
रकम नहीं लौटाई,पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट : पीडि़ता के अनुसार उसने चेक से भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन युवती ने नकद लेने पर जोर दिया। काफी समय बीतने के बाद भी जब रुपए वापस नहीं मिले और युवती टालमटोल करने लगी, तो पीडि़ता ने थाने का रुख किया। हालांकि पुलिस ने युवती के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया और पीडि़ता को कोर्ट जाने की सलाह दे दी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply