20 से अधिक लोगों की संलिप्तता उजागर,अवैध संपत्तियां जांच के घेरे में
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। ऑनलाइन सट्टा खिलाने के मुख्य आरोपी आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा को कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन सट्टे का पैनल संचालित कर रहा था और कई लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर सट्टे के अवैध कारोबार में उपयोग कर रहा था। इस नेटवर्क में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने का आरोपी नेहरू वार्ड सत्तीपारा निवासी पिछले करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा उसकी उपस्थिति के लिए उद्घोषणा भी जारी की गई थी। इसके बावजूद वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। सरगुजा पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई थी। तीन दिन पूर्व पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पुणे में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर का सर्च वारंट प्राप्त कर तलाशी ली। घर में उसके परिजन नहीं मिले। तलाशी के दौरान घर से 6.45 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, जमीन संबंधी दस्तावेज,7 एटीएम कार्ड और एक पासबुक बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी की अन्य जगहों पर भी संपत्ति होने की पुष्टि हुई है। इनकी जांच के लिए राजस्व विभाग को पत्राचार किया गया है। सट्टे की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
सट्टा कारोबार में
इन नामों का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने जिन लोगों की संलिप्तता बताई है,उनमें सुधीर गुप्ता, राहुल अग्रवाल,सोम गुप्ता,अम्मी गिरी, सौरभ यादव,साहिल गुप्ता,अमन करारिया, श्रीकांत अग्रवाल,राहुल कुमार सोनी, अर्जुन गुप्ता,ऋतिक मंदिलवार,नितिन यादव,अमित कुमार मिश्रा,ध्रुविल पटेल, मुकेश त्रिपाठी,सौरभ गुप्ता,अंकित गुप्ता, प्रतिक कश्यप,सत्यम केशरी और सूरज खटीक शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur