Breaking News

कोरिया/कटकोना@ स्व. अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन KCC कटकोना बनी विजेता

Share


कोरिया/कटकोना, 23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)
। स्वर्गीय अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को कटकोना में हर्षोल्लास और खेल उत्साह के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ्यष्टष्ट कटकोना एवं पूसला वॉरियर्स के बीच खेला गया,जिसमें रोमांचक संघर्ष के बादKCC कटकोना ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया, आयोजक समिति की ओर से विजेता टीम KCC कटकोना को 25,000 नगद एवं मेडल, जबकि उपविजेता पूसला वॉरियर्स को 12,500 नगद एवं मेडल प्रदान किए गए।


मुख्य अतिथि ने खिलाडि़यों का बढ़ाया उत्साह
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहक्षेत्र प्रबंधक बैकुंठपुर एरिया बीएन झा रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती हैं। खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है।
सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन
कार्यक्रम के पश्चात केशरीनंदन परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बच्चियों को फुटबॉल खेलने हेतु जूते प्रदान किए गए, जिससे बालिकाओं के खेल प्रोत्साहन की सराहना की गई।
आयोजन की सराहना
प्रतियोगिता के दौरान खिलाडि़यों एवं दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया, आयोजन समिति ने सभी खिलाडि़यों, सहयोगकर्ताओं, अतिथियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष रूप से सुरेश राम (सब एरिया मैनेजर, कटकोना,एच. एन. चौबे (खान प्रबंधक, कटकोना),जॉन डूंगडूंग (कार्मिक प्रबंधक),जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े,जिला पंचायत सदस्य गीता राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह, जनपद सदस्य संगीता सोनवानी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलश शिवहरे, जनपद अध्यक्ष उदय सिंह, सरपंच शिप्रा नायक, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत कटकोना के पंच, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक, ओमप्रकाश सिंह, कमलेश गुप्ता, जयप्रकाश साहू, प्रदीप द्विवेदी, देवेंद्र गौतम, दिनेश यादव, स्व. अंजनी कुमार मिश्र के परिजन एवं केशरीनंदन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
समारोह के दौरान ग्राम सुरता से आई करमा व शैला टीम, तथा पुटा व कटकोना की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संचालन स्वागत उद्बोधनःयोगेंद्र मिश्रा व मंच संचालनःमुकेश गुप्ता ने किया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply