नई दिल्ली,23 जनवरी 2026। उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 23 अप्रैल, गुरुवार को सुबह 6ः15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले जाएंगे। वहीं गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा मंगलवार 7 अप्रैल से प्रारंभ होगी। कपाट खुलने की तिथि का विधिवत निर्धारण आज वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में किया गया। पूर्व निर्धारित परंपरा के अनुसार शुक्रवार को टिहरी राज दरबार में आयोजित एक धार्मिक समारोह में महाराजा मनुजयेंद्र शाह की उपस्थिति में पूजा-अर्चना एवं पंचांग गणना के पश्चात राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने विधि-विधान से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इसी के साथ गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि भी तय की गई। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि तय होते ही आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur