Breaking News

बैकुंठपुर@ बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े स्वस्थ होकर पहुंचे विधानसभा

Share

बहू ने उतारी आरती,घर में हुआ आत्मीय स्वागत
बैकुंठपुर,18 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े लगभग दो माह बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर राजधानी रायपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित गृह निवास पहुंचे,उनके आगमन से पूरे बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया।
विधायक भईयालाल राजवाड़े के गृह निवास पहुंचते ही परिवारजनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया, इस दौरान उनकी बहू ने आरती उतारकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की, घर का माहौल भावुक और आत्मीय रहा,जहां परिवार के साथ-साथ शुभचिंतकों ने भी उनका अभिनंदन किया।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया उत्साह
पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक के स्वस्थ होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उनके लौटने से संगठन और क्षेत्र दोनों को नई ऊर्जा मिली है। लोगों ने उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, कुल मिलाकर,बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े का स्वस्थ होकर लौटना न केवल उनके परिवार के लिए,बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए सकारात्मक और उत्साहवर्धक संदेश लेकर आया है।
दिनभर लोगों से घिरे रहे विधायक
विधायक के लौटने की खबर मिलते ही समर्थकों,कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का उनके निवास पर तांता लग गया,जो लोग उपचार के दौरान रायपुर जाकर उनसे मुलाकात नहीं कर पाए थे,वे अब बैकुंठपुर पहुंचकर उनका हाल-चाल जानने और स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे। दिनभर विधायक लोगों से घिरे रहे और सभी से आत्मीयता के साथ बातचीत करते नजर आए।
क्षेत्र में खुशी की लहर…
विधायक के स्वस्थ होकर लौटने से बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में हर्ष और राहत का माहौल है,स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके न रहने से क्षेत्रीय गतिविधियों में जो कमी महसूस हो रही थी, वह अब दूर होगी। जनता में यह भरोसा भी दिखा कि विधायक फिर से पूरे सक्रिय रूप में क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर ध्यान देंगे।
सक्रियता में लौटे विधायक
घर पहुंचते ही विधायक भईयालाल राजवाड़े सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने लगे,वे उन पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के घर भी पहुंचे, जहां बीमारी के कारण पहले नहीं जा सके थे। इसके अलावा, क्षेत्र में हुए गमी कार्यक्रमों एवं अन्य सामाजिक आयोजनों में भी उन्होंने शिरकत कर लोगों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जुड़ाव दिखाया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply