10 जनवरी से 26 फरवरी तक जिलेभर में आंदोलन
बैकुण्ठपुर,11 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे बदलावों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी,कोरिया ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा को अधिकार आधारित कानून बताते हुए कहा कि इसे कमजोर करना ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के हितों के खिलाफ है, प्रेस वार्ता में पत्रकार वार्ता के प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक गुलाब कमरो, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के साथ ही जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह लड़ाई केवल एक कानून की नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के हक,सम्मान और रोजगार की है।
मनरेगा की आत्मा पर हमला: कांग्रेस
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं,बल्कि ग्रामीण भारत को मिला संवैधानिक अधिकार है,केंद्र सरकार द्वारा हिस्सेदारी घटाना, भुगतान व्यवस्था में बदलाव करना और काम के दिनों को सीमित करना मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश है। इससे गांवों में बेरोजगारी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी।
अलग-अलग नेताओं के तीखे आरोप
राकेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार 100 दिन रोजगार का दावा करती है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अधिकांश गांवों में महीनों से मनरेगा का काम बंद पड़ा है। यह सीधे तौर पर गरीबों के पेट पर लात मारने जैसा है।
गुलाब कमरो ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मनरेगा ने करोड़ों परिवारों को सम्मान के साथ जीने का सहारा दिया था। आज उसी सुरक्षा कवच को छीना जा रहा है, जो सामाजिक न्याय पर सीधा हमला है।
प्रदीप गुप्ता ने आरोप लगाया कि नए प्रावधानों से पंचायतों की भूमिका लगभग खत्म कर दी गई है, जिससे गांवों का विकास रुक गया है और मजदूरों को अपने ही अधिकारों के लिए भटकना पड़ रहा है।
10 जनवरी से 26 फरवरी 2026 तक “मनरेगा बचाओ संग्राम”
कांग्रेस कार्यसमिति के निर्णय के अनुसार जिलेभर में 10 जनवरी से 26 फरवरी 2026 तक मनरेगा बचाओ संग्राम चलाया जाएगा। इसके तहत गांव-गांव जनजागरूकता अभियान,धरना-प्रदर्शन,ज्ञापन सौंपना,आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी सड़क से सदन तक मनरेगा और गरीब मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी और जरूरत पड़ी तो जनआंदोलन को और तेज किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur