7 सहायक अभियंता बने असिस्टेंट इंजीनियर, अधिकारियों को मैट्रिक्स लेवल-12 पर मिलेगा वेतन
रायपुर, 10 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 7 उप अभियंता (सिविल) को पदोन्नति दी है। इन सभी को सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर नियुक्त किया गया है। पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 के तहत 56,100 से 1,77,500 रुपए तक का वेतन मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार, विनोद कुमार सिंह को कार्यालय सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उपखण्ड डोंगरगढ़ से लो.स्वा.यां. (सिविल), उपखण्ड राजनांदगांव रेवेन्द्र महोबिया को बालोद से पदोन्नति कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड धमतरी ट्रांसफर किया गया है।
इन अधिकारियों को मिली पदोन्नति और नई पदस्थापना
– प्रमोद कुमार महतो – सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां., उपखण्ड-1 बिलासपुर ? उपखण्ड चांपा स्थानांतरण।
– डेमन लाल देशमुख – सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां., उपखण्ड नारायणपुर ? कार्यपालन अभियंता, खण्ड नारायणपुर पदोन्नति व पदस्थापना।
– रूपचंद सूर्यवंशी – सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां., उपखण्ड कुरूद ? कार्यपालन अभियंता, खण्ड गरियाबंद पदोन्नति व पदस्थापना।
– सत्यानारायण सिंह कंवर – सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां., उपखण्ड कोरबा (यथास्थान स्थानांतरण)।
– विमलेश कुमार सिंह – सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां., उपखण्ड प्रतापपुर ? उपखण्ड वाड्रफनगर स्थानांतरण।
– विनोद कुमार सिंह – सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां., उपखण्ड डोंगरगढ़ ? लो.स्वा.यां. (सिविल), उपखण्ड राजनांदगांव स्थानांतरण।
– रेवेन्द्र महोबिया – सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां., उपखण्ड बालोद ? कार्यपालन अभियंता, खण्ड धमतरी पदोन्नति व पदस्थापना।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur