कानूनी अड़चनों के बाद विभाग का फैसला
रायपुर,09 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया-2023 को आधिकारिक तौर पर बंद करने का निर्णय लिया है। लंबे समय से चल रही कानूनी उलझनों, अदालती आदेशों और तकनीकी बाधाओं के कारण विभाग ने इस भर्ती को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। मई 2023 में शुरू हुई इस प्रक्रिया में 6285 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी यह प्रक्रिया विवादों से घिरी रही। अब विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी चयन सूची की वैधता समाप्त हो चुकी है और अब कोई नया भर्ती चरण आयोजित नहीं किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब सहायक शिक्षक पद के लिए अनिवार्य योग्यता को लेकर विवाद शुरू हुआ। शुरुआत में बी.एड डिग्री धारकों को भी भर्ती में शामिल किया गया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur