रायपुर,09 जनवरी 2026। रायपुर में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार सट्टा संचालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये नकद सहित बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एक लग्जरी कार जब्त की है। बता दें कि एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में सामने आया है कि आरोपी म्यूल अकाउंट और बिल खातों के माध्यम से सट्टे की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर कर छिपा रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना गंज क्षेत्र के पाठक हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास एक चारपहिया वाहन में बैठकर कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
कार में बैठकर चला रहे थे सट्टा : पुलिस ने बताए गए वाहन को घेराबंदी कर रोका,जिसमें चार युवक सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रितेश गोविंदानी, मोहम्मद अख्तर,विक्रम राजकोरी और सागर पिंजानी बताए।
वाहन की तलाशी और आरोपियों के लैपटॉप व मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि वे विभिन्न ऑनलाइन बैटिंग वेबसाइट्स के जरिए सट्टा संचालन कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि रितेश गोविंदानी और सागर पिंजानी सट्टा खेलने और खिलाने वालों को मास्टर आईडी उपलब्ध कराते थे, जबकि मोहम्मद अख्तर और विक्रम राजकोरी अन्य ग्राहकों को अलग-अलग वेबसाइट्स की आईडी कमीशन के आधार पर देते थे। इस नेटवर्क के जरिए चारों आरोपी अवैध रूप से लाखों रुपये का लेनदेन कर रहे थे।
भारी मात्रा में नकदी और सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 50.35 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, दस मोबाइल फोन, हुंडई टक्सन कार (ष्टत्र 04 हृक्त 7745), पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक और कैलकुलेटर जब्त किए हैं। मामले में थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/26 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7,बीएनएस की धारा 112(2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(ष्ट) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जांच जारी,और गिरफ्तारियों की संभावना
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। पूरे सट्टा नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है, जिसमें अन्य सहयोगियों, बैंक खातों और लेनदेन से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। साथ ही ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur