Breaking News

कोरिया/कटकोना@ स्व. अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Share


खेल भावना,स्मृति और सामाजिक एकता का प्रेरक संगम
-रवि सिंह-
कोरिया/कटकोना,09 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
कटकोना ग्राम में स्वर्गीय अंजनी कुमार मिश्र की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय,भावनात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता भर नहीं रहा, बल्कि खेल के माध्यम से स्मृति, सम्मान और सामाजिक एकजुटता का सशक्त संदेश बनकर सामने आया। ग्रामीणों,युवाओं और खेल प्रेमियों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
स्व. अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कटकोना ग्राम के लिए एक सांस्कृतिक और खेल उत्सव के रूप में उभरा है। यह आयोजन साबित करता है कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं,बल्कि स्मृति, सम्मान और सामाजिक एकता का सशक्त माध्यम भी है। आने वाले मैचों को लेकर खिलाडि़यों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है,जिससे यह प्रतियोगिता आने वाले दिनों में और भी यादगार बनने की उम्मीद है, इस क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास, अनुशासन, टीमवर्क और आपसी सहयोग को बढ़ावा, नशा, अपराध और नकारात्मक गतिविधियों से युवाओं को दूर रखना,स्व. अंजनी कुमार मिश्र के जीवन मूल्यों, सामाजिक योगदान और स्मृतियों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना, आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से गांव के युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि पूनम झा रहीं,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश राम, सब एरिया मैनेजर कटकोना ने की,विशिष्ट अतिथियों में एस. एन. चौबे (खान प्रबंधक कटकोना),कार्मिक प्रबंधक जॉन डूंगडूंग,रविशंकर शर्मा, सरपंच शिप्रा नायक,उपसरपंच संजीत राय, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक एवं बिरंची सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे,अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को जीवन में अनुशासन,संघर्ष और सहयोग का माध्यम बताया।
स्वागत एवं संचालन
स्वागत उद्बोधन योगेंद्र मिश्रा योगेंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में स्व. अंजनी कुमार मिश्र के सामाजिक योगदान,सरल व्यक्तित्व और युवाओं के प्रति उनके प्रेरणादायी दृष्टिकोण को स्मरण किया,कार्यक्रम संचालनः मुकेश गुप्ता मुकेश गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम का सुचारू,प्रभावशाली और गरिमामय संचालन करते हुए आयोजन को जीवंत बनाए रखा।
उद्घाटन मैचः रोमांच से भरपूर मुकाबला
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला कटकोना और अंगापुटा की टीमों के बीच खेला गया, 10 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में अंगापुटा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करते हुए कटकोना राइजिंग टीम 95 रन ही बना सकी,इस तरह अंगापुटा ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की,मैच के अंतिम ओवर तक चले संघर्ष ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। खिलाडि़यों के अनुशासित खेल,टीमवर्क और खेल भावना ने सभी का दिल जीत लिया।
गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक,शैक्षणिक और ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नरेश सोनी,अजय सिंह, मुकेश गौतम,विकास शुक्ला,शिप्रा नायक,रीना विश्वकर्मा,पुष्पा सिंह, प्रतिमा नंदी,बृजनारायण मिश्रा,राहुल मिश्रा,दिनेश चक्रधारी,रूपचंद गुप्ता, शंकर सोनी,गोलू सोनी,कृष्णा दुबे,अशोक दुबे,सुनील विश्वकर्मा,सुरेश कुशवाहा,आफ़ताब अंसारी,रमेश कुमार,रविंद्र कुमार,अरविन्द कुमार, भूपेंद्र सिंह फिरंगी,प्राचार्य मिथिलेश गुप्ता,देवेंद्र गौतम,राकेश चक्रधारी, अज्जू सेन,राजू सिंह,विक्की देवांगन,भोले देवांगन,विक्की सावरे,जय प्रकाश साहू,प्रदीप द्विवेदी,रमेश यादव,पवन यादव,ओमप्रकाश शम्भू कहार,संतोष कुमार तथा केशरीनंदन परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
खेल भावना और सौहार्द का संदेश
आयोजन समिति के अनुसार, प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं,जो आपसी भाईचारे, अनुशासन और खेल भावना के साथ मुकाबले करेंगी, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना,टीम भावना को प्रोत्साहित करना और स्व. अंजनी कुमार मिश्र के सामाजिक योगदान को स्मरण करना है।
पुरस्कार और फाइनल की तारीख-
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 जनवरी 2026 को खेला जाएगा, विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 25,000 की पुरस्कार राशि,उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 12,500 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
7 वें वर्ष में प्रवेश
आयोजन समिति की ओर से योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि यह प्रतियोगिता वर्ष 2020 से निरंतर आयोजित की जा रही है और यह इसका 7 वां वर्ष है, उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी प्रदान करता है।
स्थानीय सहभागिता से बढ़ा उत्साह-
उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों,खिलाडि़यों, खेल प्रेमियों और विशिष्ट अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही,दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं खिलाडि़यों ने भी बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।
आयोजन समिति की अपील
आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे मैदान में उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करें और इस खेल उत्सव को सफल बनाएं,कटकोना में आयोजित यह प्रतियोगिता खेल के माध्यम से स्मृति, सम्मान और सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण बनकर उभर रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply