Breaking News

कोरिया@रजौली धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं का कायाकल्प

Share


किसानों की सुगमता में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी
-राजन पाण्डेय-
कोरिया,09 जनवरी 2026(घटती-घटना)।
जिले के कोरिया जिला अंतर्गत सोनहत विकासखंड के रजौली धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में सामने आई अव्यवस्थाओं पर समाचार प्रकाशित होने के बाद अब हालात पूरी तरह बदलते नजर आ रहे हैं। केंद्र में हुए बेहतर सुधार न केवल किसानों के लिए राहत बने हैं, बल्कि यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बन गई है। शासन के निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र प्रबंधन द्वारा किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। अब अन्नदाताओं को अपनी उपज बेचने के लिए न लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है और न ही मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड और दोपहर की तेज धूप को ध्यान में रखते हुए किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, तथा छायादार स्थान उपलब्ध कराए गए हैं, केंद्र पर पहुंचे किसानों ने बताया कि टोकन प्रक्रिया से लेकर तौल तक पूरी व्यवस्था पारदर्शी, सुव्यवस्थित और तेज हो गई है,जिससे समय की बचत के साथ-साथ अनावश्यक परेशानी भी समाप्त हुई है।
तौल के साथ हमालों की पर्याप्त व्यवस्था
खबर प्रकाशित होने के बाद केंद्र में हमालों की संख्या बढ़ा दी गई, जिससे किसानों को धान के उठाव के लिए स्वयं मेहनत नहीं करनी पड़ रही है। डिजिटल कांटों के माध्यम से तौल किए जाने से प्रक्रिया और अधिक तेज हो गई है। साथ ही, धान का उठाव समय पर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि केंद्र में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
किसानों के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा-
रजौली धान खरीदी केंद्र में किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। यहां पंजीयन से जुड़ी दिक्कतों का तत्काल निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा, बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता, धान की सुरक्षा हेतु तिरपाल,तथा जल निकासी के लिए ड्रेनेज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
किसानों ने जताई संतुष्टि-
केंद्र पर धान विक्रय करने पहुंचे स्थानीय किसान देवी शरण पुरी ने बताया कि उन्होंने 118 मि्ंटल धान बेचा और पूरी प्रक्रिया बेहद सुगम रही। वहीं रमेश कुमार एवं मिट्ठूलाल ने क्रमशः 20 मि्ंटल और 104 मि्ंटल धान विक्रय करने की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि धान का उठाव हमालों द्वारा किया गया, जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, किसानों का कहना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद केंद्र की व्यवस्थाओं में जो सुधार हुआ है, उससे उन्हें काफी राहत मिली है और अब धान बेचने की प्रक्रिया आसान एवं भरोसेमंद बन गई है।
अब तक की खरीदी…
अब तक रजौली धान खरीदी केंद्र से कुल 30,951 मि्ंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जो केंद्र की बेहतर कार्यप्रणाली और किसानों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply