रायपुर,06 जनवरी 2026। पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के अंतर्गत प्रतिबंधित नशीली टेबलेट में लिप्त अपराधियों की बदलती कार्यप्रणाली पर त्वरित और सटीक कार्यवाही करते हुए सप्लाय चैन सिंडिकेट का भाण्डाफोड़ कर थाना पुरानी बस्ती में 4 मेडिकल दुकान के संचालक और एक एमआर सहित 5 आरोपियों को 17,808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम एवं स्पासमों के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में चारपहिया टाटा सफारी वाहन क्रमांक सी जी 04 क्यू 0513 एवं 05 नग मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है। सम्पूर्ण जप्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपये है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 10/26 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में संचालित ऑपरेशन निश्चय के लगातार दबाव के कारण अब प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के तस्कर एवं सप्लार अपने पारंपरिक तरीकों को छोड़कर नए पैटर्न अपना रहे हैं। रायपुर पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस-ड्रिवन, एंड-टू-एंड विवेचना और माइक्रो-लेवल सर्विलांस अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत कुशालपुर स्थित रत्ना मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर में अपना प्वाईंटर भेजकर टेस्ट पर्चेस कराया गया, जैसे ही संचालक द्वारा पुलिस के प्वाईंटर को बिना किसी कागजात के अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री किया गया वैसे ही पुलिस टीम द्वारा दुकान में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज होना बताने के साथ ही स्वयं को मेडिकल दुकान का संचालक होना बताया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur