कोरिया,06 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन सांस्कृतिक भवन, बैकुंठपुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम की गरिमामयी उपस्थिति रही, कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम का करमा नृत्य, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
युवा मोर्चा पार्टी की ताकत: रामविचार नेताम
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है और देश के परिवर्तन में युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा है, उन्होंने कहा कि भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कार्य, उत्पाद और सोच में स्वदेशी भाव को अपनाना होगा, मंत्री श्री नेताम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे समय में युवाओं की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने आह्वान किया कि युवा अपनी ऊर्जा, कौशल और नवाचार को समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित करें।
आने वाला समय युवाओं का है: रेणुका सिंह
भारतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि आज युवाओं के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे आप सभी मिलकर पूरा कर सकते हैं, आने वाला समय युवाओं का है और यही पीढ़ी देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
आत्मनिर्भर भारत उज्ज्वल भविष्य की नींव: देवेन्द्र तिवारी
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत देश के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है,उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय भारत ने अपनी वैक्सीन बनाकर न केवल अपने नागरिकों की रक्षा की, बल्कि पूरी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर भारत की शक्ति को सिद्ध किया।
गांव-गांव तक पहुंचेगा आत्मनिर्भर भारत का संदेश
भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाएंगे और इस अभियान को जन-आंदोलन बनाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा,नगर पालिका अध्यक्ष अरूण जायसवाल सहित भाजपा,भाजयुमो,महिला मोर्चा के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur