Breaking News

कोरिया@प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम का मानवीय और विकासात्मक दौरा

Share


वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आत्मीय संवाद,स्वच्छ भारत मिशन में 266 हितग्राहियों को 31.92 लाख की डीबीटी


-संवाददाता-
कोरिया,05 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कोरिया जिले के प्रवास के दौरान संवेदनशील प्रशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं—दोनों का सशक्त संदेश दिया। एक ओर उन्होंने बैकुंठपुर के धौराटिकरा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया, वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सैकड़ों हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि वितरित की।
कार्यक्रम में रेणुका सिंह, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम का यह दौरा प्रशासन की संवेदनशीलता और सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता दोनों को एक साथ दर्शाता है, जहां बुजुर्गों का सम्मान भी है और स्वच्छता से जुड़ा ठोस विकास भी।
वृद्धाश्रम में भावनात्मक संवाद,बुजुर्गों के अनुभव बने मार्गदर्शन
धौराटिकरा,बैकुंठपुर स्थित वृद्धाश्रम के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने वहां निवासरत बुजुर्गों के साथ काफी समय बिताया,उन्होंने बुजुर्गों के स्वास्थ्य,दैनिक दिनचर्या,भोजन,साफ-सफाई और आश्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना,संवाद के दौरान बुजुर्गों ने प्रशासन की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कलेक्टर चंदन त्रिपाठी कलेक्टर कम,बेटी ज्यादा लगती हैं,बुजुर्गों ने बताया कि चंदन त्रिपाठी नियमित रूप से वृद्धाश्रम आती हैं,हालचाल पूछती हैं,अनुभव साझा करती हैं और कई बार अपने हाथों से बनाए आचार या पकवान भी साथ लाती हैं। पद की गरिमा के बावजूद उनका अपनापन, बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेना यह सब मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण है। बुजुर्गों की भावनात्मक बातें सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारी भी भावुक हो उठे।
बुजुर्गों का आशीर्वाद और उनका जीवन अनुभव समाज के लिए सबसे बड़ा मार्गदर्शन
प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद और उनका जीवन अनुभव समाज के लिए सबसे बड़ा मार्गदर्शन है,जीवन के हर पड़ाव शैशव,किशोरावस्था,युवावस्था और बुजुर्ग अवस्था से हम सभी को गुजरना है,इसलिए बुजुर्गों का सम्मान और देखभाल हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है उन्होंने कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि बुजुर्गों के लिए केयर सेंटर की शुरुआत अत्यंत सराहनीय और संवेदनशील कदम है, इस अवसर पर मंत्री श्री नेताम ने वृद्धजनों को शाल, कंबल, श्रीफल, फल एवं मिठाई का वितरण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि उम्र के साथ बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए पोषण, उपचार और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
स्वच्छ भारत मिशन:266 हितग्राहियों को 31.92 लाख रुपये डीबीटी
प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने जिले में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बड़ी पहल की। उन्होंने बटन दबाकर 266 हितग्राहियों के बैंक खातों में 31 लाख 92 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से अंतरित की, लाभान्वित हितग्राहियों में जनपद पंचायत सोनहत के 97 हितग्राही, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के 169 हितग्राही शामिल हैं, इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से गांव-गांव में स्वच्छता को लेकर नई जागरूकता आई है। शौचालय निर्माण से न केवल स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बना है, बल्कि ग्रामीणों के सम्मान, स्वास्थ्य और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आया है। डीबीटी प्रणाली से राशि सीधे खातों में पहुंचने से प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और प्रभावी बनी है, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लाभान्वित किया जा रहा है और यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply