Breaking News

खड़गवां@ जनपद सदस्य युगांतर श्रीवास्तव क्षेत्र की जनता से समस्याओं को लेकर हो रहे हैं रूबरू

Share


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य सिर्फ कागजों में धरातल पर हकीकत कुछ और है?
खड़गवां,04 जनवरी 2026(घटती-घटना)।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की घोर लापरवाही पर जनपद सदस्य युगांतर श्रीवास्तव ने कोड़ांगी गांव के भ्रमण के दौरान पिछले 12 महीनों से गांव का हैंडपंप खराब पड़े रहने की जानकारी मिली। जिसके संबंध में युगांतर श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अवगत कराया गया था उसके बावजूद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
उसके पश्चात युगांतर श्रीवास्तव ने तकनीशियन से बात की गई, तो उनके द्वारा गोल-मोल जवाब दिया गया क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिर्फ नल जल योजना में भ्रष्टाचार करने में मशगूल हैं उन्हें क्षेत्र की जनता की परेशानीओ से कोई मतलब नहीं है ना ही उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ़ दिखाई दे रही है। जनपद सदस्य युगांतर श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की पेयजल की समस्या और उनकी तकलीफ को देखते हुए उनके द्वारा स्वयं के व्यय से इस हैंडपंप का सुधार कार्य कराया गया जिससे कोडंगी की जनता को पानी के लिए भटकना ना पड़े। शासन के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मरम्मत के नाम पर जो लाखों रुपये प्रदाय किया जाता है जो सिर्फ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी इस राशि को मरम्मत के नाम पर बंदरबांट कर दिया जाता है। और यह राशि सिर्फ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है? इस दौरान कोड़ांगी ग्राम पंचायत के सरपंच मनीष कुमार एवं एवं एस यू आइ के जिला महासचिव चंदन पांडेय और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस संबंध में युगांतर श्रीवास्तव ने क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ख़राब पड़े हैंडपंपों की उच्चस्तरीय शिकायत भी करेंगे जिससे क्षेत्र की जनता को पीने के पानी की अच्छी सुविधा मुहैया करा सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply