दलहन तिलहन रकबा बढ़ाने और पॉम ऑयल को बढ़ावा देने पर दिया विशेष जोर…
कोरिया,04 जनवरी 2026(घटती-घटना)। रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष,बैकुण्ठपुर में प्रदेश के आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन एवं पशुधन मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई,बैठक में रेणुका सिंह, विधायक भरतपुर–सोनहत, विशेष रूप से उपस्थित रहीं, बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने जिले में संचालित विभिन्न नवाचारों की जानकारी ली। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कोरिया मोदक लड्डू, सोनहनी शहद उत्पादन सहित जिले में चल रहे नवाचारों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
स्वास्थ्य योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति…
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ ने बताया कि वयोवंदना योजना के अंतर्गत अब तक 7,632 कार्ड बनाए जा चुके हैं,जो लक्ष्य का 106 प्रतिशत से अधिक है, वहीं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत कुल 2,67,747 कार्ड बनाए गए हैं,जो 96 प्रतिशत प्रगति को दर्शाता है,प्रदेश के पहले वयोवृद्ध केयर क्लीनिक की जानकारी भी बैठक में साझा की गई।
धरती आबा अभियान,आवास और मनरेगा की समीक्षा
धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के 154 ग्रामों में 2,685 जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी दी गई, इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया।
कृषि विविधीकरण और जल संरक्षण पर बल…
प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने स्पष्ट कहा कि किसान केवल धान पर निर्भर न रहें, उन्होंने दलहन-तिलहन के रकबे को बढ़ाने,उद्यानिकी, फल-फूल,मसाले एवं वैकल्पिक फसलों को अपनाने तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया,साथ ही जिले में पॉम ऑयल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
नशा,सड़क निर्माण और वन विभाग को निर्देश…
युवाओं में बढ़ते सूखा नशा,ड्रग्स एवं इंजेक्शन के उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने इस दिशा में लगातार और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया,लोक निर्माण विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि सड़क,पुल और पुलिया निर्माण से पूर्व संबंधित विधायक व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं,मंत्री श्री नेताम एवं विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने वन विभाग को बड़े पैमाने पर चंदन पौधरोपण करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिया।
नववर्ष व छेरछेरा की शुभकामनाएं…
बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ने सभी को नववर्ष एवं छेरछेरा पर्व की शुभकामनाएं दीं,उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें और जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें,उन्होंने जिले में संचालित बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि सरकार अपने घोषणा-पत्र के सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी…
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे,जिला वन मंडलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े,अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, बैकुण्ठपुर एसडीएम उमेश कुमार पटेल, सोनहत एसडीएम अंशुल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur