पालक सहभागिता में देश में प्रथम स्थान
रायपुर,04 जनवरी 2026 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा को तनावमुक्त उत्सव के रूप में मनाने की पहल ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में छत्तीसगढ़ ने उपलब्धि हासिल की है। पालकों की भागीदारी के मामले में छत्तीसगढ़ ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण प्रस्तुत किया है। अब तक छत्तीसगढ़ से 25.16 लाख प्रतिभागियों ने पंजीयन किया है। जिनमें 22.75 लाख विद्यार्थी, 1.55 लाख शिक्षक और 81,533 पेरेंट्स शामिल हैं। कुल पंजीयन के मामले में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर है।
पेरेंट्स सहभागिता में देश में पहला स्थान
‘परीक्षा पे चर्चा’ में पालकों की भागीदारी के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर है। बलौदाबाजार जिले से 14,658 और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से 9,952 पालकों की ओर से पंजीयन किया गया है। यह अभिभावकों की बढ़ती जागरूकता, सहभागिता और विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है।
नवाचारपूर्ण रणनीतियों से मिली सफलता : इस सफलता के पीछे राज्य में अपनाई गई नवाचारपूर्ण रणनीतियां अहम रही हैं। जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों के माध्यम से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की गई। शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों पर ऑन-साइट पंजीयन की व्यवस्था की गई। युवा क्लबों और ‘अंगना म शिक्षा कार्यक्रम’ के जरिए समुदाय को बड़े स्तर पर जोड़ा गया।
एक दिन में 10 हजार से अधिक पंजीयन : सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा मेला’ से एक ही दिन में 10,000 से अधिक पंजीयन दर्ज किए गए। इससे पहले प्रतिदिन औसतन 1500 के आसपास पंजीयन हो रहे थे। पूर्व में आयोजित शिक्षक-पालक सम्मेलन और मेगा पीटीएम ने भी अभिभावकों की सक्रियता बढ़ाई।
विद्यार्थियों के प्रेरक अनुभव बने अभियान की ताकत
पिछले वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल रही युक्तामुखी ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस वर्ष अधिक से अधिक विद्यार्थियों से पंजीयन कर प्रश्न पूछने की अपील की है। उनका संदेश विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ा रहा है।
शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण स्थलों पर ही पंजीयन की सुविधा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पंजीयन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पंजीयन किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur