Breaking News

बालोद@मड़ई मेले की खुशियां मातम में बदलीं

Share


बालोद में कांग्रेस पार्षद पर चाकू से जानलेवा हमला,
दो आरोपी गिरफ्तार
बालोद,30 दिसम्बर 2025 (ए)।
दल्लीराजहरा से छह युवक सोमवार को डौंडीलौहारा मड़ई मेला देखने पहुंचे थे, इसी दौरान मेले में मौजूद दूसरे गुट के युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, शुरुआत में यह विवाद मामूली था, लेकिन देखते ही देखते मामला बिगड़ गया।
जहां मड़ई मेला आदिवासी संस्कृति, उत्सव और मेलजोल का प्रतीक माना जाता है, वहीं बालोद जिले में यही मेला अचानक हिंसा का अखाड़ा बन गया। भीड़ से भरे मेले के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस पार्षद समेत दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बालोद जिले में चाकूबाजी की एक गंभीर वारदात सामने आई है। दल्लीराजहरा से डौंडीलौहारा के मड़ई मेला देखने पहुंचे कांग्रेस पार्षद पावेंद्र कोडप्पा समेत दो युवकों पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में दोनों को पेट, गले और सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा से छह युवक सोमवार को डौंडीलौहारा मड़ई मेला देखने पहुंचे थे। इसी दौरान मेले में मौजूद दूसरे गुट के युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शुरुआत में यह विवाद मामूली था, लेकिन देखते ही देखते मामला बिगड़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भरे मेले में अचानक चाकू निकल आए और आरोपियों ने युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में वार्ड क्रमांक 16 के कांग्रेस पार्षद पावेंद्र कोडप्पा और उनके साथ मौजूद एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने बेहद खतरनाक तरीके से वार किए। पार्षद को गले और सिर पर चाकू से चोट पहुंचाई गई, जबकि दूसरे घायल को पेट और सिर में गंभीर जख्म आए हैं। घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। चाकूबाजी की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
मड़ई मेले जैसे बड़े सार्वजनिक आयोजन में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं था, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े।पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply