Breaking News

रायपुर@ साल की अंतिम साय कैबिनेट की बैठक आज

Share


रायपुर,30 दिसम्बर 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद् की महत्वपूर्ण बैठक 31 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.30 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय,महानदी भवन में संपन्न होगी। वर्ष के अंतिम दिन होने जा रही इस कैबिनेट बैठक को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खासा महत्व देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। आगामी योजनाओं,विकास कार्यों,प्रशासनिक निर्णयों और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद् की मुहर लग सकती है। इसके अलावा नए वर्ष 2026 की शुरुआत से पहले कुछ नीतिगत फैसलों को अंतिम रूप दिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन पर विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लिए जाएंगे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा किए जाने के साथ-साथ लंबित मामलों पर भी दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, उद्योग और बुनियादी ढांचे से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। राज्य सरकार के लिए यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके माध्यम से सरकार वर्ष 2025 के कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्ष की प्राथमिकताओं को तय कर सकती है। बैठक के बाद लिए गए निर्णयों की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply