कोरिया में प्रेमाबाग धरना स्थल से पहले दिन का आगाज…
कोरिया,29 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)।आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले घोषित प्रदेशव्यापी हड़ताल के पहले दिन की शुरुआत कोरिया जिले में प्रेमाबाग,बैकुंठपुर स्थित धरना-प्रदर्शन प्रांगण से हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर, राज्य गीत के सामूहिक गायन के साथ किया गया, धरना-प्रदर्शन में जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी साथी उपस्थित रहे, इस दौरान 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक-एक कर वक्ताओं ने अपनी व्यथा रखी और शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया, प्रदेशव्यापी हड़ताल के पहले दिन कोरिया जिले में कर्मचारियों की एकजुटता, अनुशासन और संगठनात्मक शक्ति स्पष्ट रूप से देखने को मिली। आने वाले दिनों में आंदोलन के और तेज होने के संकेत भी धरना स्थल से मिले।
11 सूत्रीय मांगों पर मुखर हुई आवाज : हड़ताल में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से लंबित मांगों की अनदेखी के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। सभी वक्ताओं ने मांगों को विस्तार से रखते हुए आगे की आंदोलनात्मक रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। साथ ही आने वाले दिनों में कार्यक्रम को और अधिक वृहद व प्रभावी बनाने की रूपरेखा तय की गई।
संगठनात्मक एकजुटता का प्रदर्शन : कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश एक्का (जिला प्रवक्ता) एवं अमृतांशु मिश्रा द्वारा किया गया, हड़ताल को सफल बनाने में सभी जिला पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण धरना स्थल पर उमड़ी भारी भीड़ के रूप में देखने को मिला, इस पूरे आंदोलन में राजेंद्र सिंह दद्दा,जिला संयोजक एवं संभागीय प्रभारी की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक डॉ. आर.एस. चंदे ने हड़ताल में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एकजुटता ही आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur