Breaking News

रायपुर@रायपुर में राजस्थान का ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Share


4 लाख का नशीला पदार्थ जब्त,ऑपरेशन निश्चय में पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर,28 दिसम्बर 2025। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय के तहत कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को पंडरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी नए साल की पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से नशीला पदार्थ भी जब्त किया है। रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि विज्ञान केंद्र रोड,खान गैरेज के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के साथ खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम कैलाश बिश्नोई (30 वर्ष) बताया। पूछताछ में पता चला कि वो राजस्थान के जिला जोधपुर के थापा बाप के ग्राम कानासुर का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में उसने राजस्थान से ड्रग्स लाकर रायपुर में बेचने की बात स्वीकार की।
एमडीएमए ड्रग्स,मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद…
आरोपी के कब्जे से 23.82 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 3 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड और 1,900 रुपए नगद जब्त किए गए हैं। जब्त कुल समान की कुल कीमत 3.42 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ऑपरेशन निश्चय के दबाव के चलते तस्कर अब अपनी रणनीति बदल रहे हैं। ड्रग्स नेटवर्क अब शहर के आउटर इलाकों, फार्महाउस पार्टियों और निजी आयोजनों को टारगेट कर रहे हैं। वे कम मात्रा में हाई-वैल्यू ड्रग्स की सप्लाई कर रिस्क कम करने की कोशिश कर रहे हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply