Breaking News

रायपुर@कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन विदेशी छात्र गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार

Share



रायपुर,27 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर क्षेत्र में कलिंगा यूनिवर्सिटी के एक विदेशी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गैर इरादतन हत्या के इस प्रकरण में कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन विदेशी नागरिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना मंदिर हसौद क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर सेक्टर-16 का है, जहां एक ईडब्ल्यूएस भवन से गिरने के बाद छात्र की मौत हो गई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर सेक्टर-16 स्थित ईडब्ल्यूएस 30/06 बिल्डिंग से गिरकर कलिंगा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत विदेशी छात्र सैमपुर जुदे की मौत हो गई थी।
घटना के बाद थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई थी। जांच में सामने आया कि 22 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर मृतक सैमपुर जुदे अपने एक साथी के साथ बिल्डिंग के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान कलिंगा यूनिवर्सिटी के ही तीन अन्य विदेशी छात्र- नोउई कुर माजाक,सबरी पालीनो उर्फ टोनी और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन वहां पहुंचे। उन्होंने मृतक पर अपने एक साथी छात्रा के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए उससे वाद-विवाद शुरू कर दिया और मारपीट की कोशिश करने लगे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मारपीट के डर से भयभीत होकर मृतक सैमपुर जुदे अपने किराए के मकान की सीढि़यों से होते हुए छत की ओर भागा। आरोप है कि तीनों आरोपी भी उसके पीछे-पीछे छत तक पहुंच गए। खुद को बचाने के प्रयास में मृतक ने बिल्डिंग की छत से नीचे छलांग लगा दी। नीचे कांक्रीट रोड होने के कारण गिरते ही उसके सिर, मुंह और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में मृतक को उसके साथियों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्ग जांच को अपराध में परिवर्तित किया। थाना मंदिर हसौद पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 662/25 धारा 105 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर और नवा रायपुर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply