रायपुर,25 दिसम्बर 2025। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में 29 अगस्त से आयोजित रायपुर सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को छत्तीसगढ़ के निर्माता, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। समारोह में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडावीया जी ने वर्चुअल माध्यम से आयोजन से जुड़कर खिलाडि़यों और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडि़यों,युवाओं एवं उनके अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि, खिलाडि़यों के जोश, जज़्बे और उत्साह में उन्हें सशक्त भारत के दर्शन हो रहे हैं। आज देश के करोड़ों युवा आत्मविश्वास और विश्वास से भरे हुए हैं और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है, जो युवाओं को खेल, स्वास्थ्य और अनुशासन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण से जोड़ रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur