Breaking News

खड़गवां@जमीन मालिक को 15 साल की कानूनी लड़ाई के बाद न्याय

Share


खड़गवां प्रशासन ने पट्टे की भूमि से हटाया सालों पुराना अतिक्रमण
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,24 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)।
खड़गवां तहसील मुख्यालय में आज एक बड़ी कार्यवाही सामने आ रही है, जहाँ पट्टे की भूमि पर सालों से काबिज अतिक्रमणकारी के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला है खड़गवा मुख्यालय में पिछले 15 सालों से हसबुन पति राशिद मुस्लिम महिला अपने परिवार के द्वारा जबरन कब्जा कर बनाए गए कच्चे मकान को आज कोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि, इसी विवादित जमीन पर एक प्रधानमंत्री आवास भी बनकर तैयार हो रहा है, जिसे फिलहाल नहीं गिराया गया गया है। ‘ मामला खड़गवां मुख्यालय का है, जहाँ न्याय मिलने की प्रतीक्षा में भले ही 15 साल लग गए, आखिरकार सत्य की जीत हुई खड़गवां में पट्टे की भूमि खसरा नंबर 427/3 पर पिछले डेढ़ दशक से हसबुन पति राशिद महिला ने जबरन शीट डालकर कच्चा मकान बनाकर कब्जा कर रखा था भूमि का असली वारिस अमित सोनी पिता गणेश प्रसाद सोनी अपनी भूमि पर से कब्जा हटवाने और भूमि की वापसी के लिए सालों से तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय कलेक्टर कार्यालय एवं संभाग आयुक्त कार्यालय अम्बिकापुर के चक्कर काट रहा था। आज जैसे ही संभाग आयुक्त के कोर्ट का आदेश आया तो प्रशासन ने भूमि को खाली करने का समय भी दिया गया था मगर इस मुस्लिम महिला की दबंगई कुछ ज्यादा थी जो समय सीमा पर भूमि मकान खाली नहीं की जिस पर प्रशासन की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मकान में रखे सामान को सुरक्षित तहसीलदार मैडम एवं राजस्व अमले एवं थाना प्रभारी की मौजूदगी में बाहर निकालकर मकान को गिराने की कार्यवाही की गई इस भूमि के वारिस को 15 साल की कानूनी लड़ाई लडने करके बाद अपनी पटे की भूमि पर हक प्राप्त हुआ है। प्रशासन ने उस कच्चे निर्माण को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया। ‘ जबकि ग्राम पंचायत खड़गवां से इस हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास आवंटित हुआ था जिससे भी फर्जीवाडा कर इस पटे की भूमि पर निर्माण कार्य कराया गया था इस आवास निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत के कर्मचारियों एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों की सांठगांठ से फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य कराकर फर्जी तरीके से राशि का भी आहरण किया गया था? प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र के भू-माफियाओं में दहशत का माहौल निर्मित होगा है और इस कार्यवाही से ये संदेश जा रहा है कि सत्य की जीत होती है समय जरूर लगता है। अब देखना होगा कि इस विवादित जमीन पर बने इस अधूरे प्रधानमंत्री आवास का क्या ग्राम पंचायत खड़गवां एवं जनपद पंचायत खड़गवां इस पर कार्यवाही कर हटायेगी या फिर भूमि स्वामी को ग्राम पंचायत खड़गवां एवं जनपद पंचायत खड़गवां के कर्मचारियों के फर्जीवाड़ा कर आवास निर्माण पर कार्यवाही के लिए न्यायालय की शरण लेना पड़ेगा?


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply