कागज मे संचालित बताकर सी सी सड़क निर्माण कार्य करा दिया जा रहा है…
- मुख्य मार्ग से अगरिया पारा से आधीबार सीसी सड़क निर्माण मुख्य मार्ग से कोडकूपारा सीसी सडक निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारीओ की सह पर
- ठेकेदार के द्वारा अमानक मात्रा से बिना आरएमसी
- प्लांट ( रेडी मिक्स कांक्रीट प्लांट) के मनमानी तरीके से
- सी सी सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है…?

राजेन्द्र शर्मा
खड़गवां,23 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से सी सी सड़क एवं पुल पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है खड़गवां मुख्यालय क्षेत्र में निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन सामाग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि सी सी सडक निर्माण एवं पुल पुलिया निर्माण कार्य को आर एम सी प्लांट (रेडी मिक्स कांक्रीट प्लांट) के निर्माण कार्य नहीं किया जाना है इस आर एम सी प्लांट से निर्मित सामाग्री के मिश्रण की मात्रा सही और गुणवत्ता युक्त एवं सही मापदंडों पर रहती है आर एम सी प्लांट से मिश्रित सामग्री से सड़कों का निर्माण कार्य होने से सड़कें काफी मजबूत और टिकाऊ निर्मित होती है। मगर खड़गवां मुख्यालय के आसपास निर्माणधीन सड़कों में कहीं पर आर एम सी प्लांट (रेडी मिक्स कांक्रीट प्लांट) उपयोग किए बिना धड़ल्ले से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की सांठगांठ से मिक्सर मशीनों से बिना गुणवत्ता और मापदंडों के सामाग्री के धड़ल्ले से निर्माण कार्य कर दिया गया है। जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सामने और उनके निरीक्षण और संरक्षण में बिना आर एम सी प्लांट (रेडी मिक्स कांक्रीट प्लांट) के करोड़ों रुपए की सी सी सड़कों का निर्माण कार्य करा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़कों के निर्माण कार्य कराये जाने पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य और कंक्रीट का निर्माण कार्य धड़ल्ले से गुणवत्ता मानकों एवं मापदंडों को ताक में रखकर कार्य कराया जा रहा है ? इस कारण से ही इस तरह से निमित्त सड़कें का महज चंद दिनों में ही जगह जगह पर टूट जाती है जिससे क्षेत्र की जनता को उसकी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे आये दुर्घटनाए होती है इस का जिम्मेदार क्या लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार होंगे क्या? शासन प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत एवं कस्बों में विकास के नाम पर अच्छी सुगम सड़क नाली पुल पुलिया निर्माण कराकर ग्रामीणों एवं स्थानीय जनता को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जाता है जो विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की आपसी सांठगांठ से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है शासन प्रशासन को इस पर कड़ाई से इसकी जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे सी सी सडक नाली पुल पुलिया आदि की गुणवत्ता मानकों एवं मापदंडों का सही पालन कर निर्माण कार्य कराया जा सके?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur