31 दिसंबर के ‘बहुरूपिया महोत्सव’ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू
मनेंद्रगढ़,23 दिसम्बर 2025(घटती-घटना)। शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और कलात्मक गतिविधियों को नया आयाम देने के उद्देश्य से मंगलवार को मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मंच की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी सन्नी खनूजा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। नई टीम, नया विजन- बैठक में वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें ऊर्जावान युवाओं को प्रमुख जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
अध्यक्षः सन्नी खनूजा
सचिवः उत्कर्ष सेन
उपाध्यक्षः निखिल छत्तानी, विपिन तिवारी
कोषाध्यक्षः गौरव मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्यः बलविंदर सिंह कोहली, इरशाद अंसारी, हिमांशु श्रीवास्तव, इस अवसर पर मंच के स्तंभ माने जाने वाले रामचरित द्विवेदी, कृष्णा वस्त्रकार, दिनेश द्विवेदी, कमलेश सिंह और सुरेंद्र मिनोचा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नई टीम को आशीर्वाद देते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों को और सशक्त बनाने का आह्वान किया।
सांस्कृतिक पहचान को पुनर्जीवित करने का संकल्प
नवनियुक्त अध्यक्ष सन्नी खनूजा ने अपनी कार्ययोजना साझा करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन मनेन्द्रगढ़ की पुरानी सांस्कृतिक पहचान को पुनर्जीवित करने के संकल्प के साथ किया गया है, मंच की प्राथमिकता स्थानीय कलाकारों को उचित मंच उपलब्ध कराना और शहर की पारंपरिक कलाओं को नई पीढ़ी से जोड़ना रहेगा, उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को आयोजित होने वाला ‘बहुरूपिया महोत्सव’ नई कार्यकारिणी की पहली बड़ी अग्निपरीक्षा होगा। इसे पूरे शहर के सहयोग से ऐतिहासिक, भव्य और आकर्षक स्वरूप देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। टीम पूरी निष्ठा और सेवा भाव के साथ सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य करेगी।
बहुरूपिया महोत्सवः परंपरा और नवाचार का संगम
मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच का गौरवशाली इतिहास रहा है कि वह हर वर्ष 31 दिसंबर को बहुरूपिया महोत्सव का आयोजन करता है। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद हुई पहली चर्चा में इस महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। इस बार नए आकर्षण, बेहतर मंचन और युवा सहभागिता के साथ महोत्सव को ऐसे रूप में प्रस्तुत करने की योजना है, जिससे पारंपरिक कला का संरक्षण भी हो और नई पीढ़ी का जुड़ाव भी बढ़े, शहर में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर उत्साह का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह टीम मनेंद्रगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur