Breaking News

कोरिया@ प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब का सपना हो रहा साकार : विधायक रेणुका सिंह

Share


प्रशासन गांव की ओर’ शिविर में हितग्राहियों का सम्मान,आवास की चाभी सौंपी गई
कोरिया,23 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)।
जिले के वनांचल जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत ग्राम घुघरा में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य शासन की योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुँचाना रहा। इस अवसर पर सोनहत-भरतपुर क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को अभिनंदन पत्र एवं आवास की चाभी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सोच और संकल्प के कारण आज हर गरीब का पक्का मकान का सपना साकार हो रहा है। वंचित वर्ग अब सुरक्षित और सम्मानजनक आवास में जीवन जी रहा है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की कि वे समयबद्ध रूप से आवास पूर्ण करें और विकसित होते छत्तीसगढ़ की यात्रा में सहभागी बनें।


मोर गांव-मोर पानी…जल संरक्षण को बढ़ावा
‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान के तहत जल संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया। ‘आवा पानी झोंकी’ पहल के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों में जनसहभागिता से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। हाल ही में चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर कोरिया, तथा डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया, ने ग्राम घुघरा के हितग्राही श्री रमेश के आवास में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण में भाग लेकर अन्य हितग्राहियों को प्रेरित किया, कार्यक्रम में ग्राम पंचायत घुघरा के मोतीलाल, श्रीमती सरस्वती, टेकलाल सहित अन्य हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ एक ही मंच पर मिला।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply