रायपुर,22 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस चरण में गणना का कार्य समाप्त होने के साथ ही उन मतदाताओं की सूची भी तैयार कर ली गई है, जो गैरमौजूद पाए गए, जिनका स्थानांतरण हो चुका है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है। यह सूची सर्चेबल मोड में अपलोड की जा रही है, जिससे कोई भी मतदाता अपना नाम आसानी से खोज सकेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर यह विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। जिन मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हो सके, उसके पीछे कई कारण सामने आए हैं, जैसे अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में पंजीकरण, मतदाता का अस्तित्व में न होना, 18 दिसंबर 2025 तक फॉर्म जमा न करना या मतदाता के रूप में पंजीकरण में रुचि न होना। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची 23 दिसंबर 2025 से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur