Breaking News

सोनहत@ सोनहत क्षेत्र में कड़ाके की ठंड,रात में शीतलहर का कहर

Share

उत्तरी हवाओं से बढ़ी हाड़ कंपाने वाली ठंड,कई इलाकों में पड़ रहा पाला
-राजन पाण्डेय-
सोनहत,19 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
सोनहत क्षेत्र में इन दिनों ठंड ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है, बादलों के छंटने और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं के कारण क्षेत्र का तापमान तेजी से गिर गया है,रात के समय शीतलहर की स्थिति बन गई है,वहीं सुबह और शाम के समय हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर रही है। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण ठंड और तेज हो गई है, दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं, सुबह के समय प्रातः भ्रमण करने वालों की संख्या में स्पष्ट कमी आई है,ग्रामीण क्षेत्रों में तो शाम ढलते ही शीतलहर जैसा अहसास होने लगता है, हालात ऐसे हैं कि दिन के समय भी शरीर से गर्म कपड़े उतारना मुश्किल हो गया है,शाम के बाद घर से बाहर निकलना लोगों के लिए चुनौती बन गया है। हाल ही में हुई छिटपुट बारिश के बाद साफ हुए आसमान ने तापमान को और गिरा दिया है,कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है, जिन्हें रात में सफर करना पड़ता है,कई यात्रियों ने ठंड के कारण अपने सफर तक निरस्त कर दिए हैं,बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह ठंड विशेष रूप से परेशानी का कारण बन रही है, गलियों और मोहल्लों में बुजुर्ग लोग धूप सेकते दिखाई दे रहे हैं,वहीं दिन में भी लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। देर शाम लोग घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर घर के अंदर रहना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों में भी ठंड का असर साफ नजर आ रहा है, कुल मिलाकर ठंड ने जनजीवन को तेजी से प्रभावित किया है।
सोनहत-रामगढ़ क्षेत्र में पड़ रहा पाला
सोनहत क्षेत्र में ठंड का असर अब पाले के रूप में भी दिखने लगा है, सुबह के समय खेतों में धान के पैरा (परावट) पर पाला जमने से पूरा क्षेत्र सफेद नजर आने लगा है। जमीन पर उगी घास-फूस पर भी पाले की परत देखी जा रही है,वहीं बालमगढ़ी पहाड़ पर कड़ाके की ठंड के चलते घना कोहरा जमा हुआ नजर आ रहा है, जो इस क्षेत्र की ठंड की तीव्रता को दर्शाता है।
ब्लॉक मुख्यालय सोनहत में अलाव व्यवस्था की मांग
कड़ाके की ठंड के बीच सोनहत क्षेत्र में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, ग्राम पंचायत स्तर पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, स्थानीय लोगों द्वारा नया व पुराना बस स्टैंड, मजार चौक, हनुमान मंदिर के पास सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की जा रही है, स्थिति यह है कि लोग अपने घरों में ही अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं सोनहत क्षेत्र के उपर पारा, नीचे पारा और खुटरा पारा के ग्रामीणों ने पंचायत से सार्वजनिक स्थानों पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि आमजन को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply