पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने लोक निर्माण सचिव को लिखा पत्र,शीघ्र अनुमति की मांग
46 करोड़ की रामगढ़-कोटाडोल सड़क पर ब्रेक, पूर्व विधायक ने लिखा पीडब्ल्यूडी सचिव को पत्र
भूपेश सरकार में मिली थी स्वीकृति, भाजपा सरकार में अटका निर्माण
शासकीय मितव्ययता अनुमति बनी बाधा,जनता में बढ़ता आक्रोश
दर्जनों गांवों की जीवनरेखा ठंडे बस्ते में,आंदोलन की चेतावनी
एमसीबी,17 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। जिला कोरिया के विकासखंड सोनहत अंतर्गत ग्राम रामगढ़ से ग्राम कोटाडोल (27.20 कि.मी.) तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर एक बार फिर सियासत और प्रशासन आमने-सामने आ गया है, भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में इस सड़क निर्माण के लिए ?46.95 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 22 सितंबर 2023 को जारी हो चुकी है। वर्तमान में केवल वित्त विभाग के निर्देशानुसार शासकीय मितव्ययता की अनुमति लंबित है, अनुमति मिलते ही जनहित में सड़क निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जा सकता है।
सरकार बदली,प्रक्रिया अटकी
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद से टेंडर प्रक्रिया और विभागीय अनुमतियों में अनावश्यक देरी हो रही है, जिसके कारण यह महत्वपूर्ण सड़क परियोजना आज तक कागज़ों में ही सीमित है,उन्होंने कहा कि यह मार्ग केवल एक सड़क नहीं,बल्कि क्षेत्र की जीवनरेखा है,जिससे आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को सीधा लाभ मिलेगा।
पूर्व में भी लिखा गया था पत्र
पूर्व विधायक ने बताया कि इस विषय में वे पहले भी लोक निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख चुके हैं। पत्र में उल्लेख किया गया था कि द्वितीय अनुपूरक बजट वर्ष 2022-23 में स्वीकृत इस निर्माण कार्य के लिए पूरी राशि और प्रशासकीय अनुमति पहले ही दी जा चुकी है, इसके बावजूद अब तक न तो कार्य प्रारंभ हुआ और न ही कोई ठोस विभागीय कार्रवाई सामने आई है।
दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क ठंडे बस्ते में
रामगढ़-कोटाडोल सड़क के निर्माण से देवसिल कटवार, रौंख मसर्रा,सोनवाही,सीतापुर,नटवाही,चुलादार,कुहूकपुर, मनियारी, बडेरा, बड़गांव खुर्द, बड़गांव कला सहित दर्जनों बड़े ग्रामों को सीधा लाभ मिलता,लेकिन स्वीकृति के बाद भी सड़क का निर्माण ठंडे बस्ते में चले जाने से ग्रामीणों में निराशा और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं।
लंबे समय से जनता की मांग
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान ग्रामीणों द्वारा इस सड़क की मांग लगातार उठाई जाती रही। जब-जब विधायक क्षेत्र के दौरे पर आते थे,यह सड़क ग्रामीणों की प्रमुख मांग होती थी,ग्रामीणों की मांग और पूर्व विधायक गुलाब कमरो के सतत प्रयासों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सड़क निर्माण की घोषणा की थी, जिसके बाद सितंबर 2023 में स्वीकृति आदेश और राशि जारी हुई।
आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस सड़क निर्माण को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा, ताकि जनता की आवाज शासन तक पहुंच सके,उन्होंने कहा कि सड़क का लंबे समय से अटका रहना अब क्षेत्रीय जनता के धैर्य की परीक्षा बन गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur