Breaking News

सोनहत@ सोनहत बीआरसी में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग आंकलन शिविर आयोजित

Share

सोनहत, 16 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। दिनांक 16 दिसंबर को बी.आर.सी. भवन सोनहत में दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर का आयोजन किया गया, यह शिविर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, शिविर का संचालन बी.एम.ओ. सोनहत डॉ. बलवंत सिंह के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया, बोर्ड ने विकासखंड सोनहत के बालवाड़ी से कक्षा 12वीं तक के कुल 44 दिव्यांग विद्यार्थियों का परीक्षण किया तथा आवश्यकतानुसार मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किए। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आंकलन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों की पहचान, आवश्यक प्रमाणन एवं शैक्षणिक सहयोग सुनिश्चित करना है, ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
मेडिकल बोर्ड में
नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ: डॉ. योगेंद्र सिंह चौहान
अस्थि रोग विशेषज्ञ: डॉ. गौतम सिंह पैकरा
मानसिक रोग विशेषज्ञ: डॉ. सुमन कुमार
नेत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. आर.बी. दिवाकर
शिविर में रही व्यापक सहभागिता- कार्यक्रम में बी.ई.ओ. सोनहत श्री अरविंद सिंह, बी.आर.सी. श्री एरोन बाखला, बी.आर.पी. श्रीमती जुदिका किंडो, संबंधित शिक्षकगण एवं बच्चों के पालक उपस्थित रहे।
व्यवस्थाएं एवं सहयोग
मंच संचालन: रमेश गुप्ता (सी.ए.सी. सोनहत)
फोटोग्राफी: आश्रित तिर्की (सी.ए.सी. पुसला)
चिकित्सकीय सहयोग: राजकुमार पाल (सी.ए.सी. कटगोड़ी-सी)
उपस्थिति पंजीयन: मनोज कुमार कोरी (प्रधान पाठक, देवतीडॉड़)
मेडिकल फॉर्म पंजीयन: कु. संगीत सिंह (शिक्षक, मा.शा. तंजरा)
अन्य सहयोग: कु. हिमांशी पैकरा, कु. राजकुमारी पैकरा, सुरेंद्र प्रसाद, बुधराम राजवाड़े, विजय प्रसाद, श्यामलाल वर्मा, शिवनारायण


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply