सोनहत,15 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। साहू समाज सोनहत ब्लॉक की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें समाज की संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं, उपस्थित समाजजनों ने नई कार्यकारिणी से समाजहित में सक्रिय,पारदर्शी और समर्पित कार्य करने की अपेक्षा जताई, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उनका हरसंभव प्रयास समाज कल्याण, संगठन की मजबूती और युवाओं को जोड़ते हुए समाज को नए आयाम और नई दिशा देने का रहेगा, उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी हार्दिक बधाई देते हुए सामूहिक रूप से कार्य करने का आह्वान किया, कार्यक्रम के समापन पर समाज की एकजुटता और सक्रिय सहभागिता को लेकर सकारात्मक संदेश दिया गया।
नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है…
अध्यक्ष (सर्वसम्मति से)ः राजकुमार साहू
उपाध्यक्षः जय कुमार साहू
संगठन सचिवः वीरेंद्र साहू
महामंत्रीः उमाशंकर साहू
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur