Breaking News

खडग़वां@जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण?नवपदस्थ सीईओ पर गंभीर सवाल…शिकायत जांच में देरी से गरीब किसान परेशान

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,14 दिसंबर 2025
(घटती-घटना)।

जनपद पंचायत में नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पदस्थापना के बाद से भ्रष्टाचार को मिल रहा है बढ़वा आखिर क्यों नहीं होती। शिकायत जांच में क्यों होती है देरी सवाल क्यों खड़ा हो रहा है। ऐसा लगता है कि जनपद पंचायत खड़गवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सह पर शिकायत जांच में देरी का कारण यहां रहता है की जिनकी शिकायत जांच होनी है उन्हें शिकायत से संबंधित सब कुछ सही करने का मौका दिया जाता है क्या?
ग्राम पंचायत सिंघत ग्राम पंचायत कदरेवा ग्राम पंचायत आमाडाड में एवं अन्य निर्माण कार्य पर रोक लगाने की शिकायत समय समय पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री से की जा रही है।
अभी हाल में ही ग्राम पंचायत सिंघत में सांसद मद से कम्पयूटर भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति कराकर स्व मेहीलाल के पटे की भूमि पर खसरा नंबर -28 पर भवन का निर्माण कार्य किये जाने की शिकायत दर्ज हुई थी। जो अनुचित रूप से सही निर्माण कार्य किया जा रहा था। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में ये भी उल्लेख किया है कि कार्य स्वीकृति के समय जो दस्तावेज में खसरा नंबर 24 लगाया गया था वहां पर निर्माण कार्य कराया जाना था जो खसरा नंबर 28 पर कराया गया है जबकि बंशीलाल सिंह के चाचा के पटे की भूमि पर निर्माण कार्य किया गया है। क्या भवन निर्माण कार्य का ले आउट देने वाले इंजीनियर और अधिकारियों के द्वारा भवन निर्माण स्थल के दस्तावेजों का अवलोकन करने के पश्चात ही लेआउट करना चाहिए मगर इस जनपद पंचायत खड़गवां के अधिकारियों के द्वारा निर्माण करने वाले की सुविधा का ज्यादा ध्यान दिया जाता है?
जनपद पंचायत खड़गवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा शिकायत जांच समय पर क्या दी गई होती तो ये कम्प्यूटर भवन उस गरीब किसान के पट्टे की भूमि पर नहीं बना गया होता जनपद पंचायत खड़गवां में पदस्थ अधिकारियों की लापरवाही के कारण गरीब किसान को परेशान पड़ रहा है। सिघत ग्राम पंचायत में कई बड़े घोटाले हुए हैं और जनपद पंचायत खड़गवां के सीईओ ने उसकी जांच भी कराई मगर कार्यवाही का कुछ पता नहीं चला कि क्या हुआ या आदान प्रदान में ही निपट गया ऐसा खेल इस जनपद पंचायत खड़गवां में बड़े जोरों पर चल रहा है? क्या इस शिकायतकर्ता गरीब किसान को जनपद पंचायत खड़गवां के सीईओ न्याय दिलाने में सफल होंगे या सिर्फ शिकायत रदी कि टोकरी में सेवा देगी?


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply