
अव्यवस्थाओं पर किसानों से संवाद,केल्हारी एसडीएम को ज्ञापन,घेराव की चेतावनी

-संवाददाता-
कोरिया/एमसीबी,13 दिसंबर 2025
(घटती-घटना)।
धान खरीदी में सामने आ रही लगातार शिकायतों को लेकर कांग्रेस संगठन के निर्देश पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू ने आज सोनहत धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया,यह निरीक्षण पूर्व विधायक गुलाब कमरो के मार्गदर्शन में किया गया। मौके पर पहुंचकर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने तौल व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता, शेड और किसानों की कतारों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
किसानों ने गिनाईं समस्याएं
निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि तौल प्रक्रिया धीमी होने से घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, कई केंद्रों पर बारदाना की कमी बनी हुई है, बारिश की स्थिति में पर्याप्त शेड की व्यवस्था नहीं है, प्रकाश चंद साहू ने किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को प्रशासन और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
धान खरीदी किसानों का अधिकारःअनित दुबे
कांग्रेस नेता अनित दुबे ने केंद्र प्रबंधन को स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान खरीदी किसानों के सम्मान और अधिकार से जुड़ा विषय है,इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,किसानों को किसी भी परिस्थिति में परेशान नहीं होना चाहिए,उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
निगरानी समिति सिर्फ कागजों तक?
कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए गठित निगरानी समिति कई केंद्रों पर सक्रिय नजर नहीं आ रही है। सत्ता पक्ष के कई पदाधिकारी या तो केंद्रों तक पहुंचे ही नहीं, या फिर एक-दो दिन दिखावे के बाद अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है।
केल्हारी में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
केल्हारी तहसील में कांग्रेस पदाधिकारियों संदीप द्विवेदी सहित अन्य नेताओं ने धान खरीदी में व्याप्त समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं वन भूमि पट्टा धारकों का धान खरीदा जाए, जिन पट्टाधारकों के पास कुछ राजस्व भूमि है, उनका भी धान खरीदा जाए,केल्हारी समिति में 25 प्रति मि्ंटल हमाली वसूली तत्काल बंद हो, किसानों को 21 मि्ंटल प्रति एकड़ का टोकन एक साथ दिया जाए, शासन की घोषणा के अनुसार 3100 प्रति मि्ंटल का एकमुश्त भुगतान किया जाए, जिन किसानों का टोकन कट चुका है, उनके मालवाहक वाहनों को रास्ते में रोका न जाए।
18 दिसंबर को घेराव की चेतावनी
कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिसंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 18 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसानों के साथ केल्हारी एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसान हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur