रायपुर,13 दिसम्बर 2025। मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ को मखाना बोर्ड में शामिल किया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले से राज्य में मखाना की खेती कर रहे किसानों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। प्रदेश में मखाना की खेती करने वालों को 40 प्रतिशत और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने वालों को 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों धमतरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ में मखाना की खेती के प्रयासों को देखते हुए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है। राज्य में हो रहे मखाने के उत्कृष्ट उत्पादन पर केन्द्रीय मंत्री चौहान ने प्रसन्नता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड के माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक खेती,जल प्रबंधन,प्रसंस्करण तकनीक और बाजार तक पहुंच में सहायता दी जाएगी। इसी के तहत मिशन फार इंटिग्रेटेड डेव्हलपमेंट आफ हार्टिकल्चर की राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव शहला निगार ने की। बैठक में संचालक उद्यानिकी लोकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 से सेंट्रल सेक्टर स्कीम फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ मखाना प्रांरभ किया गया है। इस योजना में शत प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur