Breaking News

कोरिया@युवाओं को जॉब सीकर नहीं,जॉब प्रोवाइडर बनने का दिया संदेश

Share


स्वदेशी जागरण मंच कोरिया द्वारा उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन


-संवाददाता-
कोरिया,10 दिसंबर 2025
(घटती-घटना)।

स्वदेशी जागरण मंच जिला कोरिया इकाई द्वारा गत दिवस रामानुज शासकीय पी.जी. महाविद्यालय बैकुंठपुर एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में उद्यमिता विकास पर केंद्रित विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में स्वावलंबन, उद्यमिता और स्वदेशी विचारधारा को प्रोत्साहित करना था।
स्वावलंबन जीवन में आमूल परिवर्तन ला सकता हैः शंकर त्रिपाठी- कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, छत्तीसगढ़ प्रांत के पूर्णकालिक प्रचारक शंकर त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए, बल्कि स्वरोजगार और उद्यम स्थापित करके भी जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है, उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, स्वरोजगार, स्थानीय संसाधनों के उपयोग और स्वदेशी मॉडल के जरिए आर्थिक आत्मनिर्भरता को उन्होंने समय की आवश्यकता बताया।
सरकारी योजनाओं का लाभ लें…उद्यमिता की अपार संभावनाएंःशारदा प्रसाद गुप्ता
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक शारदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएँ चला रही है,उन्होंने युवाओं को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न लोन योजनाएँ, कौशल विकास कार्यक्रम,स्टार्टअप और नवाचार प्रोत्साहन योजनाएँ का लाभ लेकर युवा स्वयं का उद्योग शुरू कर सकते हैं, उन्होंने आश्वस्त किया कि मंच की टीम मार्गदर्शन और सहायता के लिए सदैव उपलब्ध रहेगी।
स्वदेशी वस्तुओं का बढ़ता महत्वःहिमांशु अवस्थी
जिला सह-संयोजक हिमांशु अवस्थी ने बदलते वैश्विक परिवेश में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के महत्व को रेखांकित किया, उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हो या आज की वैश्विक टैरिफ वार,स्वदेशी हमेशा एक प्रभावी शस्त्र साबित हुआ है, युवाओं को स्वदेशी उत्पाद अपनाने एवं विदेशी विकल्पों से बचने की अपील की गई।
महाविद्यालय प्राचार्यों ने किया आभार व्यक्त, छात्रों को दी गई स्वदेशी-विदेशी सूची
कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्य एम.सी. हिमधर एवं रंजना कच्छप ने स्वदेशी जागरण मंच के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया, छात्र-छात्राओं को स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण भी किया गया, ताकि वे दैनिक जीवन में अधिक जागरूक और आत्मनिर्भर विकल्प चुन सकें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रों की उपस्थिति
स्वदेशी जागरण एवं उद्यमिता विकास पर आधारित इस कार्यशाला में दोनों महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक चर्चा में भाग लिया और उद्यमिता से संबंधित प्रश्न भी पूछे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply