- रायपुर अस्पताल में भर्ती विधायक राजवाड़े से मिले डॉ. महंत,शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
- भैयालाल राजवाड़े अस्वस्थः पक्ष-विपक्ष के नेता लगातार पहुंच रहे अस्पताल,डॉ. महंत ने कहा जल्द स्वस्थ हों
- रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है बैकुंठपुर विधायक का उपचार,एक महीने से डॉक्टरों की निगरानी में
- स्वास्थ्य मंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक कई वरिष्ठ नेता कर चुके मुलाकात, क्षेत्रवासियों में चिंता
- फेसबुक पर डॉ. महंत ने लिखी भावनात्मक पोस्ट ‘ईश्वर से प्रार्थना,जल्द स्वस्थ होकर सेवा में लौटें’

रायपुर/कोरिया,09 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुंठपुर के लोकप्रिय भाजपा विधायक भैयालाल लाल राजवाड़े पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रहे हैं और रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य में आई गिरावट के बाद उन्हें विशेषज्ञ निगरानी में रखा गया है,जहां उनका उपचार जारी है, विधायक के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही पक्ष-विपक्ष के सभी राजनेता, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी लगातार अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं,अब तक स्वास्थ्य मंत्री,महिला एवं बाल विकास मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की मुलाकात
बैकुंठपुर विधायक की तबीयत जानने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने करीब समय बिताकर राजवाड़े का हाल-चाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामनाएँ दीं, डॉ. महंत ने फेसबुक पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में पूर्व मंत्री एवं बैकुंठपुर विधायक श्री भैयालाल रजवाड़े जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। श्री रजवाड़े जी के अस्वस्थ होने की जानकारी पर उनकी सेहत जानने पहुँचा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ हों और पूर्व की भांति जनसेवा में पुनः सक्रिय रहें।”
क्षेत्रवासियों में चिंता,जल्द स्वस्थ होने की कामना
विधायक के लंबे समय से विधानसभा क्षेत्र से दूर रहने के कारण क्षेत्रवासियों में चिंता देखी जा रही है, लोग लगातार उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं और चाहते हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर क्षेत्र का दौरा करें तथा स्थानीय समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पुनः सक्रिय हों।
बीमारी पर राजनीति नहीं, मानवता आगे-
जब किसी जनप्रतिनिधि का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो राजनीतिक सीमाएँ अपने आप मिट जाती हैं, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े के अस्पताल में भर्ती होने पर जिस प्रकार पक्ष-विपक्ष के नेता उनका हाल जानने पहुंचे, वह लोकतंत्र की संवेदनशीलता और मानवीयता की मिसाल है। यह वही क्षण है जब सत्ता और विपक्ष दोनों एक ही भाव से खड़े दिखते हैं जनसेवक पहले स्वस्थ हो, राजनीति बाद में समय यही संकेत देता है कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद इंसानियत की डोर हमेशा मजबूत रहनी चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur